Hatke Hindi

News and media

Saturday, 26 August 2017

मिलिए कुछ अजीब और बहुत ही अजीब दिखने वाली पिक्चरों से

उन्होंने कुछ ज्यादा ही वजन घटा लिया अपना

ऐसा क्या कह दिया किसी ने इस फोन की जीब बाहर निकल आई

इसको कहते हैं स्प्रिंग गर्ल

लैला और मजनू बालि कैंची

बीच से फाड़ दिया है मगर पढ़ने से फिर भी नहीं रुके

इस बार इनकी सर्दियां सही गुजरने वाली है

और इनको कहते हैं दीवार प्रिंटिंग गर्ल

यह देखो कहां जाकर रुके

इनको रास्ता ही अजीब मिला

शायद बिल्डिंग से कूदने में में मजा नहीं आता होगा इसलिए यह बादल से खुद रहा है

यह भाई भी अजीब है लड़की को भीगा रहे हैं

मुंह के अंदर आंख यह भी क्या अजीब पिक्चर बनाई है बनाने वाले ने

क्या दिमाग है बाबा जी का

यह भी क्या अजीब पिक्चर है

अगर उन्होंने अपना साथ छोड़ दिया तो इनका क्या होगा

अब प्रदूषण कम फैलेगा

आप बताओ इसमें कितने सर हैं मुझको तो 5 लग रहे हैं

यह अपने पापा से बड़ा बेटा हो गया

इनका छाता बहुत अजीब है छाता बारिश रोकने के लिए होता है पर यहां तो बारिश ही इसके अंदर हो रही है

क्या दिमाग है बाबा जी का

No comments:

Post a Comment