Hatke Hindi

News and media

Monday, 7 August 2017

थम नहीं रहीं चोटी कटने की घटनाएं, यूपी के बरेली जिले ग्राम परसौना में एक महिला की कटी चोटी

थम नहीं रहीं चोटी कटने की घटनाएं, यूपी के बरेली जिले ग्राम परसौना में एक महिला की कटी चोटी
एक और नया मामला चोटी कटने का सामने आया है यूपी के बरेली जिले ग्राम परसौना में बिलाल मस्जिद के पास यह महिला अपने दो बच्चों के साथ अकेली घर में थी तभी इसके साथ यह घटना घटी
07/08/2017 दिन सोमवार को यह घटना हुई इस घटना के बाद काफी टाइम तक यह महिला बेहोश रही और जब होश आया तू कुछ बोल भी नहीं पा रही थी

No comments:

Post a Comment