Hatke Hindi

News and media

Thursday, 20 July 2017

इस रेस्तरां में खाने वाले शख्स के पास होना चाहिए पत्थर का कलेजा, डिसेज देख उड़ जाएंगे होश

Google

इस रेस्तरां में खाने वाले शख्स के पास होना चाहिए पत्थर का कलेजा, डिसेज देख उड़ जाएंगे होश

Google
आपने कई रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट से रूबरू कराएंगे जहां पर खाना खाने वाला हर शख्स के पास न केवल हिम्मत बल्कि पत्थर का कलेजा होना चाहिए. यहां की डिसेज देख अच्छे-अच्छे नॉनवेजीटेरियन को भी चक्कर आ जाएंगे.
Google
 लेकिन दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां खाना खाने वाला हर शख्स खतरों का खिलाड़ी है. यहां खाने के लिए इंसान में जिगर होना जरुरी है. हम बात कर रहे हैं जापान के टोक्यो में एक बेहद मशहूर रेस्टोरेंट Chinjuuya की.
Google
 Chinjuuya नाम का ये रेस्टोरेंट अपने अजीबोगरीब डिसेज की वजह से मशहूर है. यहां ऐसे खाने के बावजूद लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी होती है. खाने के लिए लोगों को लंबी लाइन्स में लगना पड़ता है. लेकिन आपको बता दें कि यहां खाना किसी बच्चे का खेल नहीं है.
Google
 यहां आपको सांप-बिच्छु के अलावा मगरमच्छ भी खाने को मिलेगा. कीड़े-मकौड़े यहां की खासियत हैं. आपको बता दें कि इन डिसेज को खाने के लिए कई फूड लवर यहां भीड़ लगाए रहते हैं.  यहां स्टार्टर से लेकर डेजर्ट में भी अजीबोगरीब डिसेज ही परोसा जाता है.
Google
 इस रेस्तरां में खाने वाला हर शख्स के पास होना चाहिए पत्थर का कलेजा, डिसेज देख उड़ जाएंगे होश
Google

No comments:

Post a Comment