दो दिन बाद आपका जियो होने वाला है बंद
टेलीकॉम की दुनिया में धमाल मचाने वाली जियो की सेवाएं अब ख़त्म होने वाली हैं|जियो के कारण ही सभी टेलिकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लाने पड़े| लेकिन अब जियो यूजर सिर्फ दो दिन और इन सेवाओं का मजा ले सकते हैं|
दरसल जियो के धन धना धन ऑफर और समर सरप्राइज ऑफर की अवधि ख़त्म होने वाली है| इसके बाद आप इसका फायदा नही उठा सकेंगे| अभी इन ऑफर्स के तहत 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है| इसके साथ ही अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिल रही है|
अगर आप चाहते हैं कि आपका जियो बंद ना हो और इसी तरह आप इन सर्विसेस का मजा लेते रहें तो इसके लिए आपको फिर से रिचार्ज कराना होगा| इसके लिए कंपनी ने कई प्लान जारी किए है| जिसमे से एक 399 रुपये का ऑफर है| इसकी वैधता 84 दिन की होगी| इसमें आपको वो सभी सेवाएं मिलेंगी जो अभी मिल रही हैं| लेकिन आप चाहते हैं कि एक दिन में डाटा की कोई लिमिट ना हो और अनलिमिटेड डाटा का यूज करें तो इसके लिए आपको सबसे महंगा रिचार्ज 9,999 रुपये का कराना होगा| जिसकी वैधता 390 दिन की होगी|
No comments:
Post a Comment