Hatke Hindi

News and media

Thursday, 6 July 2017

WhatsApp पर ऐसे रोकें Media Auto Download और बचाएं अपना Mobile Data

वैसे तो अब ज्यादातर Telecom Companies अपने Costumers को भरपूर Data देना शुरू कर दिया है लेकिन अभी कुछ ऐसी Companies हैं जो Limited Data Offer दे रही हैं. तो अगर आप ऐसी ही किसी कंपनी का Sim इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें आपको Limited Data मिलता है और आपको अपना Data पूरे महीने चलाना पड़ता है. ऐसे में आपको Data बचाने की भी जरूरत पड़ती है. आप WhatsApp तो चलाते ही होंगे और Chat पर आपके दोस्त आपको Pictures और Videos भी भेजते होंगे. अगर आपके WhatsApp पर भी Pictures और Videos Auto Download हो जाते हैं और आपका Data खत्म हो जाता है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप WhatsApp पर Pictures और Videos को Auto Download होने से रोककर Data बचा सकते हैं.
अगर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो ये तो जानते ही होंगे कि आपके Friends और अगर आप किसी Group से जुड़ें हैं तब तो Pictures और Videos की भरमार हो जाती है. कई बार तो ऐसा होता है कि आपने 50MB का Data Pack कराया है और आज ही आपके दोस्त ने आपको 25 MB का कोई Video भेज दिया. अब अगर आपका WhatsApp Auto Download पर लगा है तो Video Auto Download हो जाएगा और आपका 50% Data खत्म हो जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप WhatsApp पर इस अनचाहे Auto Download रोक सकते हैं.

ऐसे रोके WhatsApp पर Auto Download :

1. सबसे पहले अपने Mobile पर WhatsApp Open कीजिये.

2. इसके बाद Menu Button पर Tap कीजिये.
3. इसके बाद Settings पर जाईये, यहां Data Usages setting के Option पर click करें.

4. यहां आपको 3 option मिलेंगे – 1-When using mobile data , 2- When connected on Wi-Fi, 3 -When roaming.
5. आप अपनी सुविधानुसार तीनों में किसी भी option का चयन कर सकते हैं या तीनों को Disable भी कर सकते हैं.
अगर आप तीनों option Disable कर देंगें तो आपको शेयर किये गयी Media का Preview दिखाई देग, लेकिन जब तक आप उस पर Tap करके उसे Download नहीं करेगेंे वो Media Download नहीं होगी और आपका Data बचेगा.

No comments:

Post a Comment