Hatke Hindi

News and media

Monday, 10 July 2017

सेंसर बोर्ड से मिले U/A सर्टिफिकेट से हैरान 'जग्गा जासूस'

                    जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज हो रही है.
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. बच्चों के लिए बताई जा रही इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेट से फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु कुछ खास खुश नहीं नजर आ रहे हैं.
जग्गा जासूस गुरुवार (6 जुलाई) को सेंसर बोर्ड के पास भेजी गई थी. सेंसर बोर्ड ने 7 जुलाई को फिल्म को बिना किसी कट के यूए सर्टिफिकेट देकर ग्रीन सिग्नल दिया. लेकिन जग्गा जासूस की टीम को थोड़ा अटपटा लगा.
अनुराग बसु के करीबियों का कहना है, हम हैरान हैं कि सेंसर बोर्ड ने जग्गा जासूस में ऐसा क्या देखा कि ये फिल्म बच्चे केवल बड़ों के साथ ही देख सकते हैं.

चार साल के लंबे समय में पूरी हुई ये फिल्म एक बच्चे की कहानी जो अपने पिता की खोज पर निकलता है. इस फिल्म में रणबीर कपूर एक स्कूली बच्चे के रोल में हैं.

इस रोल के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की क्योंकि एक दसवीं के स्टूडेंट के तरह दिखने के लिए उन्हें वजन घटाना पड़ा. उनका हेयरस्टाइल भी काफी अलग है. बता दें कि यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

No comments:

Post a Comment