Hatke Hindi

News and media

Sunday, 9 July 2017

इंडिया के लोगो के ये मजेदार जुगाड़ क्या देखे हैं आपने

हम लोगो में जुगाड़ करने की जो कला होती है वैसी शायद दुनिया के किसी भी कोने में ना मिले| हम चीज़ो को खींच खाँच के अपने हिसाब से एडजस्ट करके अपना जुगाड़ कर लेते है| ये टैलेंट पैसे ही नहीं बचता भाई साहब| ये तो अब कला बन चूका है| जुगाड़ अब जुगाड़ न होक टैलेंट बन गया है| इतना दिमाग लगा पाना सबके बस की बात नहीं है| ऐसे ही कुछ जुगाड़ों का कलेक्शन हम आपके लिए लेकर आये हैं जिन्हे देखकर आपका भी दिमाग का दही हो जायेगा ये सोच सोच कर की आखिर इसके दिमाग में ये जुगाड़ का तरीका आया कहाँ से होगा| देखे जुगाड़ों की तस्वीरें:

जुगाड़ नंबर 1 क्या मस्त करके सजाया है इस रिक्शे को पर इसमें कुछ पहिऐ और लगा लेते तो और मजा आता

जुगाड़ नंबर 2 इनका तरीका भी ठीक ही है इस जुगाड़ से बच्चे को गोद में तो नहीं लेना पड़ रहा

जुगाड़ नंबर 3 इस जुगाड़ से आराम बहुत मिलता होगा

जुगाड़ नंबर 4 बारिश से बचने का यह भी तरीका सही है

जुगाड़ नंबर 5 इसमें तो पावर स्टीयरिंग ही लगा दिया इन्होंने

जुगाड़ नंबर 6 यह तरीका भी बहुत आरामदायक है

जुबान नंबर 7 यह स्कूटर है या फिर जनरेटर है

 जुगाड़ नंबर 8 इन्होंने कुकर से ही कॉफी बना दी
 

जुगाड़ नंबर 9 सही है वैसे भी महंगाई का जमाना है

तो देखा ना आपने देश का टैलेंट और जुगाड़ की कला को जीवित रखने वाले लोगो की तस्वीरें| बेशक ही इन तस्वीरो ने आपके दिमाग को हिला डाला होगा| इस पोस्ट को शेयर और लाइक करना मत भूलियेगा| इसे अपने परिचितों को शेयर करे और दिखाए देसी जुगाड़ की ताकत

No comments:

Post a Comment