टिहरी बांध (Tehri Dam) उत्तराखंड में भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है एशिया के दूसरे सबसे ऊंचे और दुनिया के आठवें सबसे ऊंचे बांध का कीर्तिमान भी टिहरी के नाम ही दर्ज है यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है|
google source
भाखड़ा नांगल बांध (Bhakra Nangal Dam) भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध भाखड़ा नांगल बांध अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है|
google source
हीराकुंड ओडीशा (Orissa Hirakud) दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक हीराकुंड ओडीशा (Odisha) के संबलपुर में है महानदी पर बने इस बांध की लंबाई 26 किलोमीटर है,जो देश का सबसे लंबा और दुनिया के लंबे बांधों में से एक है 1956 में बने इस बांध से सिंचाई की जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा किया जाता रहा है|
google source
नागार्जुन सागर बांध (Nagarjuna Sagar Dam) आधुनिक तकनीक से बना नागार्जुन सागर बांध (Nagarjuna Sagar Dam) अपनी मजबूती के साथ-साथ अपनी भव्य बनावट और खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध है आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के नलगोंडा जिले में कृष्णा नदी पर बना यह बांध आंध्र प्रदेश के लिए सिंचाई का अहम साधन है नागार्जुन सागर डैम की ऊंचाई 124 मीटर और लंबाई 1450 मीटर है|
google source
सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) गुजरात (Gujarat) की नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है इस बांध की ऊंचाई 163 और लंबाई 1210 मीटर है|
google source
No comments:
Post a Comment